बागपत, जुलाई 7 -- डौला गांव निवासी तांत्रिक ने 40 लाख रुपये के लिए दिल्ली के व्यापारी की अपने घर पर बुलाकर हत्या कर दी। इसके बाद अपने तीन साथियों के साथ मिल शव को सूखे तालाब में गड्ढा खोदकर दफना दिया। व्यापारी की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी तांत्रिक को हिरासत में लेते हुए मामले की जांच की, तो घटना का खुलासा हुआ। रात्री में ही पुलिस ने हत्यारोपी की निशानदेही पर शव को गड्डे से बाहर निकलवाया। इसके बाद पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। रविवार को पुलिस ने हत्यारोपी तांत्रिक का चालान कर दिया। दिल्ली के बुराड़ी गांव में व्यापारी राहुल गोयल परिवार के साथ रहता था। घर में पत्नी कीर्ति (30), बेटी स्वीटी (2) और पिता रमेश (55) रहते हैं। राहुल दिल्ली में डेरी चलाने के अलावा ब्याज पर पैसे देने का भी काम करता था। राहुल रिश्तेदारों और ...