संभल, अगस्त 26 -- कैलादेवी थाना क्षेत्र में तंत्रविद्या के नाम पर तांत्रिक ने कमरे में बंद कर महिला से दुष्कर्म किया। दुष्कर्म की घटना के बारे में किसी को बताने पर पीड़िता को धमकाकर चला गया। बाहर रहकर मजदूरी करने वाला पति घर जब सोमवार को घर पहुंचा, तो पीड़िता ने मामले की जानकारी दी। परिजन थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी महिला बीमार चल रही थी। बहजोई थानांतर्गत गांव शंकरपुर निवासी तांत्रिक 14 अगस्त की रात महिला के घर पहुंचा और तंत्रविद्या कर महिला को सही करने का भरोसा दिया। तांत्रिक ने परिवार की महिलाओं को झांसा दिया कि वह पूजापाठ कर महिला को सही कर देगा। तांत्रिक ने परिवार की महिलाओं को कमरे से बाहर बंद कर दिया और कमरा बंद कर महिला के साथ दुष्कर्म किया। दुष्कर्म करने के बाद आरोपी महिला को घटना...