मेरठ, नवम्बर 12 -- नगर क्षेत्र स्थित एक मोहल्ले में एक तांत्रिक ने सोमवार देर शाम पड़ोस के घर में घुसकर महिला को हवस का शिकार बना डाला। विरोध करने पर तांत्रिक ने महिला को बेरहमी से पीटा और उसकी पुत्री की तंत्र क्रिया से हत्या करने की धमकी दी। पीड़िता ने थाने पहुंचकर पुलिस को घटना से अवगत कराया। नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस जांच में जुट गई है। पीड़िता ने थाने पर दी तहरीर में बताया कि वह सिलाई का काम कर परिवार का पालन पोषण करती है। लगभग एक साल पहले उसके पड़ोस में एक युवक ने मकान किराए पर लिया, जो तांत्रिक का काम करता था। उसके हाव भाव सही न देख महिला ने वहां से घर खाली कर दिया और कुछ दूरी पर मकान ले लिया। उसका पति बाहर रहकर कार्य करता है। वह पुत्री के साथ घर में अकेली रहती है। आरोप है कि सोमवार को तांत्रिक उसके घर में बदनीयती ...