वार्ता, जून 13 -- राजस्थान के बीकानेर जिले में एक दुखद घटना सामने आई है। एक तांत्रिक के झांसे में आकर तीन लोगों ने पैसे के साथ ही जान भी गंवा दी। तांत्रिक ने नोट दोगुना करने का झांसा दिया था। राजस्थान में बीकानेर जिले के खाजूवाला थाना क्षेत्र में एक तांत्रिक के नोट दुगुना करने के झांसे में आकर तीन लोगों की मौत हो गई। खाजूवाला के डीएसपी अमरजीत चावला ने शुक्रवार को बताया कि वार्ड नंबर 16 निवासी प्रॉपर्टी ब्रोकर गफ्फार की आर्थिक स्थिति कुछ बिगड़ गई थी। उसने अपने दो दोस्तों शैतान सिंह और विक्रम सिंह से बातचीत के बाद उनकी सलाह पर अजमेर निवासी एक तांत्रिक को बुलाया, जिसने नोट दोगुना करने की बात कही थी। उन्होंने बताया कि गफ्फार के कहने पर शैतान सिंह और विक्रम सिंह ने अजमेर से तांत्रिक को गुरुवार को खाजूवाला बुला लिया। तांत्रिक ने एकांत में तंत्र...