बुलंदशहर, दिसम्बर 20 -- कोतवाली नगर क्षेत्र के विष्णुपुरी निवासी एक व्यक्ति ने तांत्रिक क्रियाओं के नाम पर उसकी पत्नी को डराने-धमकाने और मानसिक उत्पीड़न किए जाने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित प्रमोद पालीवाल ने एसएसपी को दी तहरीर में बताया कि उसकी पत्नी शिल्पी पालीवाल शिक्षिका हैं। आरोप है कि चौधरी कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति तांत्रिक विद्या का जानकार बताकर उसकी पत्नी को काफी समय से परेशान कर रहा है। वह तांत्रिक उपायों के नाम पर धन की मांग करता रहा है। पीड़ित का कहना है कि उसका एक पुत्र बीमारी से ग्रस्त है, जिसका फायदा उठाकर आरोपी उसकी पत्नी को कभी कर्बला, तो कभी कब्रिस्तान और श्मशान घाट ले जाकर पूजा-अर्चना कराने का दबाव बनाता रहा। जब उसने इससे इंकार किया तो आरोपी ...