बदायूं, जून 28 -- बिल्सी, संवाददाता। नगर के एक मोहल्ले की रहने वाली 42 वर्षीय महिला और उसकी 10 वर्षीय पुत्री को बहला अपने साथ ले गया। तांत्रिक अब पुलिस की रडार पर है। पुलिस ने दोनों को बदायूं बस स्टैंड के पास से बरामद कर लिया है। वहीं आरोपी तांत्रिक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पीड़िता और उसकी बेटी को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला महिला अस्पताल भेज दिया है। कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने बताया कि उक्त महिला और उसकी बेटी क्षेत्र के गांव रिसौली के रहने वाले एक तांत्रिक के बहकावे में आकर घर से चली गई थीं। परिजनों ने जब काफी तलाश के बाद भी उनका कोई पता नहीं लगाया पाया तो 27 मई को महिला के पति ने आरोपी तांत्रिक के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट दर्ज होते ही पुलिस सक्रिय हुई और तलाश में जुट गई। शुक्रवार सुबह मुखबिर की सूचना पर एसआई रा...