कटनी, जुलाई 21 -- मध्य प्रदेश के कटनी जिला से 35 साल की शादीशुदा महिला की रेप के बाद हत्या करने का मामला सामने आया है। महिला के साथ बर्बरता भरा कांड कथित तौर पर खुद को तांत्रिक बताने वाले शख्स ने किया है। पूरी घटना कटनी जिला के बरही पुलिस स्टेशन के दशरमन गांव में हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को 24 घंटों के अंदर सिहोरा के पास खितौला के पास से पकड़ लिया गया है। उसके पास से लूटा गया माल भी बरामद हुआ है। पुलिस को सोने चांदी के जेवर समेत हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार मिला है। यह भी पढ़ें- एमपी: न सड़क, न इलाज. घर पर दिए जुड़वां बच्चों को जन्म, कुछ घंटों में एक की मौत यह भी पढ़ें- भोपाल में सड़क बनी सुरंग, लोगों ने फूल-माला चढ़ाकर जलाई अगरबत्ती, SDM क्या बोले? जानकारी के मुताबिक पीड़ित नीतू जायसवाल की तबीयत लगातार खराब रहती थी। इसके बाद...