फरीदाबाद, मई 12 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। सैनिक कॉलोनी निवासी एक महिला ने रविवार रात एक तांत्रिक के कहने पर अपने दो वर्षीय बेटे को आगरा नहर में फेक दिया। वह बेटे को सफेद जिन्न की औलाद समझ रही थी। महिला को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि दमकल विभाग, राज्य आपदा प्रबंधन (एसडीआरएफ), पुलिस और स्थानीय गोताखारों की टीम आगरा नहर में बच्चे की तलाश कर रही है। साथ ही आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। महिला के पति कपिल लुकरा ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि उसकी शादी मेघा लुकरा से करीब 16 साल पहले हुई थी। वह परिवार के साथ सैनिक कॉलोनी में एक फ्लैट में रहते हैं। उनका इंटिरियर का कारोबार है। उनके दो बच्चे हैं। बड़ी बेटी मान्या करीब 14 साल की है। जबकि तन्मय उर्फ रौनिक क...