मेरठ, जुलाई 17 -- नवाबगढ़ी गांव में दो बच्चों की बली लेने वाले तांत्रिक असद के घर जल्द ही पुलिस खुदाई कराएगी। जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह के यहां से पुलिस को खुदाई के लिए अनुमति मिल गई है। तांत्रिक की भेंट चढे 11 वर्षीय रिहान का अभी तक शव बरामद नहीं हुआ है। परिजनों ने शव तांत्रिक के घर में दबे होने की आशंका जताई थी। इसके बाद पुलिस ने डीएम को पत्र लिखकर खुदाई के लिए अनुमति मांगी थी। सरधना थाना क्षेत्र के नवाबगढ़ी गांव निवासी तांत्रिक असद ने दो मासूम 11 वर्षीय रिहान व 14 वर्षीय उवैस को तंत्र क्रिया के चलते मौत के घाट उतार दिया था। उवैस का शव जंगल से बरामद हो गया था, जबकि रिहान का शव अभी तक बरामद नहीं हो पाया है। हत्यारोपी असद ने पुलिस को रिहान का शव जंगल में दबे होने की जानकारी दी थी। इसके बाद पुलिस ने उसे साथ लेकर एक खेत की खुदाई कराई थी। वहा...