भागलपुर, जून 29 -- भागलपुर। भाजपा की ओर से आयोजित तांती सम्मेलन के अवसर पर रविवार को टाउन हॉल में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान लोग सुबह से ही टाउन हॉल में जुटने लगे थे। भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि संत शिरोमणि कबीर दास की जयंती पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में राज्य के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा सहित पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन सहित सभी स्थानीय और पड़ोसी जिलों के भाजपा विधायक व सांसद हिस्सा लेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...