किशनगंज, दिसम्बर 4 -- किशनगंज। सदर थाना क्षेत्र के ताती बस्ती स्थित मायके में बुधवार की शाम एक 20 वर्षीय विवाहिता महिला का शव फांसी के फंदे से लटका मिला।मृतिका मासूम कुछ दिनों से अपने मायके में रह रही थी।मृतिका की पहचान मासूम कुमारी 20 वर्ष पति सोनू सूर्या के रूप में हुई है।परिजनों की नजर मृतिका के कमरे में पड़ी।शव को झुलता देख घर वालों के होश उड़ गए।इसके बाद घटना की सूचना सदर पुलिस को दी गई।मृतिका की मां ने बताया कि उसकी शादी धर्मगंज मझियां में हुई थी लेकिन बीते कुछ दिनों से मासूम अपने माता पिता के घर में रह रही है ।जहा देर शाम जब घर में कोई नहीं था उसी दौरान फंसी लगाकर अपनी जान दे दी। मृतका की मां ने कहा कि कुछ दिनों से मायके में रह रही थी। जिसकी वजह से वो परेशान थी। वही मंगलवार को ससुराल से कुछ लोग उसे लेने भी आए थे लेकिन उसने मना कर द...