चाईबासा, सितम्बर 21 -- चाईबासा, संवाददाता। ट्रैक्टर पलटने और उसे दब जाने से तांतनगर ओपी के कोकचो गांव निवासी 19 वर्षीय ट्रैक्टर चालक सुभाष तिर्की की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को मृतक अपने ट्रैक्टर को लेकर मनसा पूजा विसर्जन देखने के लिए लोहाहातु जा रहा था। रास्ते में अचानक ट्रैक्टर पलट गई, जिससे वह दब गया।उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। शनिवार को सुबह को जब पुलिस को घटना की सूचना मिली तो घटना स्थल पर जाकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम कराने के लिए सदरअस्पताल लाई। परिजनों ने बताया शुक्रवार को शाम में सुभाष तिर्की मनसा पूजा का विसर्जन जुलूस देखने के लिए लोहा मातु जा रहा था ।उसी दौरान ट्रैक्टर पलट गई, जिससे वह दब गया,उसकी घटना स्थल पर मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...