चाईबासा, मई 5 -- चाईबासा। झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) की बैठक सोमवार को मझगांव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत तांतनगर प्रखंड अंतर्गत चिटीमिटी पंचायत के डोबरोबासा में जेएलकेएम एसटी मोर्चा के जिला अध्यक्ष बुआए बिरुली की अध्यक्षता में हुई। इस अवसर पर पार्टी के विस्तार एवं संगठन की मजबूती पर चर्चा की गयी। साथ ही जयराम महतो के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का दायित्व सौंपा गया। कहा गया कि हमारी पार्टी पूरे झारखंड में तैयारी कर चुकी है। पूरे झारखंड में चुनाव लड़ेगी। मझगांव विधानसभा में भी चुनाव लड़ा जायेगा। साथ ही मझगांव विधानसभा क्षेत्र में जेएलकेएम का संगठन मजबूती करने पर बल दिया गया। वहीं जेएलकेएम के सुप्रीमो टाइगर जयराम महतो के विचारों से विभिन्न संगठनो के दर्जनों लोग पार्टी में शामिल हुए। मौके पर जय देवगम, मधु गोप, रवि गोप, स...