चाईबासा, अगस्त 29 -- चाईबासा। मंझारी के तांतनगर ओपी अंतर्गत मांझी पडसा गांव निवासी 17 वर्षीय तुलसी होनहागा ने अपने घर में ही फांसी लगाकर जान दे दी है। जानकारी के अनुसार गुरुवार को दोपहर में वह अपने घर में अकेली थी ।उसी समय अपने घर के धारण में दुपट्टा से फांसी का फंदा बांधकर झूल गई ।जिससे उसकी मौत हो गई। गुरुवार शाम को आसपास के लोग खिड़की से देखा तो फांसी के फंदे से लटका पाया गया। मृतका के माता-पिता गुजरात में काम करते हैं ।इस समय दोनों गुजरात में है।वह गांव में अकेली अपने चाचा के घर में रह कर गांव के स्कूल में आठवीं क्लास में पढ़ती थी। पुलिस ने शव को घटनास्थल से उठाकर शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराने के लिए सदरअस्पताल लाइ।शव के साथ आए ग्रामीणों ने बताया कि तुलसी होनहागा किस कारण से फांसी लगाई है किसी को पता नहीं है। जबकि उसके माता-पिता गुजरा...