चाईबासा, नवम्बर 14 -- चाईबासा।झारखण्ड राज्य के गौरवपूर्ण रजत जयंती के अवसर पर शुक्रवार को पलाश झारखण्ड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी तांतनगर प्रखण्ड के अंतर्गत सभी ग्राम संगठनों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। सभी महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा लैंगिक समानता, बाल विवाह निषेध, नशा मुक्ति, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर सामूहिक शपथ ली गई। ग्राम स्तर पर झारखण्ड राज्य की स्थापना के बाद हुए विकास कार्यों, आगामी पाँच वर्षों की ग्राम विकास योजना, तथा शत प्रतिशत सीआईएफ एवं बैंक ऋण वापसी पर चर्चा की गई। इसके अलावा कमजोर एवं अति गरीब परिवारों की पहचान कर फुलो-झानो आजीविका योजना से जोड़ने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम के अंत में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले स्वयं सहायता समूहों एवं कैडरों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन राज्य स्थापना दिवस की...