चाईबासा, अगस्त 14 -- चाईबासा। तांतनगर प्रखंड के कोकचो गांव की खराब सड़कों की मरम्मत व गांजा की बिक्री पर रोकथाम की मांग को लेकर ग्रामीणों ने धरना-प्रदर्शन किया। झारखंड बचाओ जनसंघर्ष मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष माधव चंद्र कुंकल के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों ने कोकचो चौक से तांतनगर प्रखंड कार्यालय तक पदयात्रा कर प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना दिया। ग्रामीणों की मांग है कि कोकचो गांव के भगवान बासा से बारूसाई होते हुए प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय कोकचो तक सड़क काफी खराब है और कोकचो गांव का टोला रुलिसाई के दामु पूर्ति के घर जगह से पड़ेया बासा तक सड़क निर्माण कराना अति आवश्यक है। सड़क खराब रहने के कारण बरसात में ग्रामीणों का जीवन कष्टमय हो जाता है। माधव चंद्र कुंकल ने कहा कि जिला में मौजूद डीएमएफटी मद से सड़क क्यों नहीं बनाई जा रही है। ये संघर्ष सि...