चाईबासा, जुलाई 29 -- चाईबासा। ट्रैक्टर की चपेट में आने से तांतनगर ओपी के पिंडगी सिंदरी गांव निवासी जक्शन गोप (40) की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, रविवार को रात के लगभग 8:00 बजे जक्शन गोप बाजार से पहले अपने घर पैदल जा रहा था। रास्ते में पीछे से एक अज्ञात ट्रैक्टर ने धक्का मार दिया। जिससे घटनास्थल पर उसकी मौत हो गई। सोमवार को सुबह तांतनगर पुलिस घटनास्थल से शव को उठाकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल लाई। परिजनों ने बताया कि जक्शन गोप रविवार की रात में बाजार से घर वापस जा रहा था। रास्ते में किसी अज्ञात ट्रैक्टर ने धक्का मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक के परिजनों ने तांतनगर ओपी में अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...