चाईबासा, सितम्बर 7 -- चाईबासा। बाइक से गिरकर एक युवक की मौत हो गई, जब कि एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। घटना तांतनगर ओपी के खेरियासिंदरी गांव के पास की है। मृतक आर्यन गागराइ कुमारडूंगी थाना के कुदाहातु गांव का रहने वाला था। जबकि जख्मी गजेंद्र सिंकू अंगड़िया गांव का रहने वाला है। जानकारी के अनुसार आर्यन और गजेंद्र दोनों एक बाइक पर सवार होकर चाईबासा की ओर जा रहे थे। रास्ते में खेड़ियासिंदरी मोड़ के पास बाइक अचानक फिसल जाने से दोनों गिर पड़े, गिरने से आर्यंस को गंभीर चोट लगने से घटना स्थल पर मौत हो गई, जब कि गजेंद्र सिंकू गंभीर रूप से जख्मी हो गया। दोनों को देर शाम घटना स्थल से उठाकर सदर अस्पताल लाया गया। जख्मी के इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। शनिवार को मृतक आर्यन के शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...