पीलीभीत, मई 29 -- जहानाबाद। भट्ठे से ईंटें लेकर आ रहा किराना व्यापारी तांगे की चपेट में आकर बाल बाल बच गया। हादसे में उसकी स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई। तांगे में रखा फावड़ा गिरने से घोड़ा भी घायल हो गया। बुधवार दोपहर में किराना व्यापारी हरपाल गंगवार अपनी स्कूटी से शाही रोड पर स्थित अपनी दुकान पर आ रहा था। जैसे ही उसने स्कूटी दुकान की तरफ मोड़ी, तभी विपरीत दिशा से ईंटों से लदा तांगा आता देखकर हरपाल अपनी स्कूटी से उतरकर साइड में हट गया। उसकी स्कूटी तांगे के नीचे आने से क्षतिग्रस्त हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...