अमरोहा, अगस्त 24 -- अधिवक्ता परिषद ब्रज अमरोहा इकाई की मासिक बैठक का आयोजन रविवार को जिलाध्यक्ष राहुल माहेश्वरी एडवोकेट के आवास मोहल्ला शाह अली सराय में हुआ। जिसमें अधिवक्ता परिषद के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। सभा में संगठन के विस्तार पर चर्चा हुई। पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश मिश्रा ने बताया की अधिवक्ता परिषद के मुख्य कार्यक्रम स्वध्याय मंडल के द्वारा जागरूकता फैलाकर सदस्य संख्या बढ़ाई जा सकती है। राहुल माहेश्वरी एडवोकेट ने कहा कि शीघ्र ही जिले की तहसीलों में भी संगठन की नवीन कार्यकारिणी का गठन वर्तमान कार्यकारिणी एवं सदस्यों से विचार विमर्श करने के बाद किया जाएगा। तथा सदस्य संख्या का विस्तार भी होगा। बार एसोसिएशन अमरोहा के पूर्व सचिव महाराज सिंह ने प्रदेश स्तर की बैठकों में जाने पर जोर दिया। सुरमित कुमार गुप्ता एडवोकेट ने बताया की संग...