रामपुर, अगस्त 6 -- टांडा। रामपुर मार्ग स्थित राजकीय इंटर कालेज में मंगलवार को आयोजित तहसील स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में भाषण, लिखित परीक्षा, मौखिक परीक्षा में राजकीय इंटर कालेज की छात्रा एंजल और सलोनी रानी प्रथम स्थान पर रहीं। विजेताओं को प्रधानाचार्य द्वारा पुरुस्कार देकर सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। मंगलवार को रामपुर मार्ग स्थित राजकीय इंटर कालेज में तहसील स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें राजकीय इंटर कालेज गांव बादली, राजकीय मॉडल बालक इंटर कॉलेज टांडा, राजकीय हाई स्कूल गांव धनुपुरा, गांधी इंटर कॉलेज दड़ियाल के कक्षा 6 से लेकर कक्षा दस तक के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। विज्ञान संगोष्ठी का टॉपिक क्वांटम युग का आरंभ, चुनौतियां और संभावनाओ पर विभिन्न स्तर की भाषण, लिखित परीक्षा, मौखिक परीक्षा कराई गई। ...