गंगापार, अगस्त 30 -- शनिवार को तहसील स्तरीय बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन श्रीमती इंदिरा गांधी इंटर कॉलेज, पटेल नगर अकोढ़ा में हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पूजा-अर्चना के साथ की गई। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मदन मोहन शंखधर मौजूद रहे, जबकि संभाग सचिव बीपी राय और विद्यालय परिवार के लोग भी उपस्थित रहे। निर्णायक की भूमिका अजय यादव, बृजेश सिंह और अनिल कुमार ने निभाई। इस प्रतियोगिता में तहसील की पांच टीमों ने हिस्सा लिया। सब-जूनियर वर्ग में करछना विजेता और घटवा उपविजेता रही। जूनियर वर्ग में घटवा ने जीत दर्ज की और करछना उपविजेता बनी। वहीं सीनियर वर्ग में करछना ने दमदार प्रदर्शन कर विजेता का खिताब अपने नाम किया, जबकि घटवा उपविजेता रही। खिलाड़ियों ने ब...