गौरीगंज, नवम्बर 29 -- मुसाफिरखाना। संवाददाता उच्च प्राथमिक विद्यालय मुसाफिरखाना प्रथम में तहसील स्तरीय दिव्यांग बच्चों हेतु खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाध्यापक रवींद्र नाथ यादव ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। प्रतियोगिताओं में 50 मीटर दौड़, कुर्सी दौड़, छूकर पहचानो, निबंध लेखन, कला प्रतियोगिता, गायन और वादन जैसी विविध गतिविधियां आयोजित की गईं। प्राथमिक बालक वर्ग में 50 मीटर दौड़ में प्रियांशु प्रथम और अंगद द्वितीय रहे। जबकि उच्च प्राथमिक स्तर पर अमर ने पहला और अमित ने दूसरा स्थान हासिल किया। बालिका वर्ग में प्राथमिक स्तर पर सेजल ने प्रथम तथा दीक्षा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं उच्च प्राथमिक वर्ग में माही प्रथम और काजल द्वितीय रहीं। कुर्सी दौड़ में ...