संभल, दिसम्बर 9 -- बबराला में विश्व दिव्यांग दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को बाबूराम सिंह भायसिंह बबराला महाविद्यालय परिसर में तहसील स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन हुआ। प्रतियोगिता की शुरुआत खंड शिक्षा अधिकारी मुंशी लाल पटेल ने हरी झंडी दिखाकर की। दिव्यांग बच्चों ने अपनी अद्भुत ऊर्जा, उत्साह और खेल प्रतिभा से उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। एकेडमिक स्पोर्ट्स मीट में बालक एवं बालिका वर्ग के प्रतिभागियों ने लंबी दौड़, 50 मीटर दौड़, कुर्सी दौड़ एवं रस्साकशी समेत विभिन्न स्पर्धाओं में अपना बेहतर प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों के आत्मविश्वास और खेल कौशल ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी मुंशी सिंह पटेल ने कहा कि दिव्यांग बच्चे समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उ...