हाथरस, नवम्बर 5 -- हाथरस। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों को तेज कर दिया गया है। विद्यालय संचालकों से मूलभूत सुविधाओं की सूचनाओं को वेबसाइट पर अपलोड किए जाने के निर्देश दिए गए है। सूचनाओं के अपलोड हो जाने के बाद तहसील स्तर पर गठित होने वाली टीमें भौतिक सत्यापन करेंगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को कराने के लिए केंद्रों का निर्धारण होना है। इसके लिए शासन की ओर से दिशा निर्देश जारी कर दिए गए है। विद्यालय संचालकों को दस नंवबर तक माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट सूचनाएं अपलोड करनी होगी। सूचनाओं के अपलोड कर दिए जाने के बाद जिलाधिकारी के निर्देशन में तहसील स्तर पर एक टीम का गठन किया जाएगा। उस टीम में संबंधित उपजिलाधिकारी अध्यक्ष, जिलाधिकारी के द्वारा नामित अभियंत्रण विभाग का अभियंता ज...