देवरिया, अक्टूबर 9 -- तरकुलवा(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। क्षेत्र के शहीद रामचंद्र इंटर कॉलेज बसंतपुर धूसी में बुधवार को दो दिवसीय तहसील स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। पहले दिन के खेल में मेजबान विद्यालय के छात्रों का दबदबा रहा। मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक शिव नारायण सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। अंडर-19 बालक वर्ग की 200 मीटर दौड़ में धीरज प्रसाद ने प्रथम, प्रिंस यादव ने द्वितीय और बादल गौतम ने तृतीय स्थान हासिल किया। अंडर- 17 में बसंतपुर धूसी के आसिफ अंसारी ने पहला, पकड़ी वीरभद्र इंटर कॉलेज के अर्जुन सिंह द्वितीय व जनता इंटर कॉलेज रामपुर कारखाना के लक्की कुमार तृतीय स्थान पर रहे। अंडर-14 बालक वर्ग में बसंतपुर धूसी के अंकित देव यादव प्रथम, अरुण कुमार द्वितीय और नवतप्पी इंटर कॉलेज रामपुरगढ़ के आकाश ...