लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 4 -- दो दिवसीय तहसील स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का शनिवार को समापन हो गया। इसमें मेजबान कालेज जिला पंचायत इंटर कॉलेज का दबदबा रहा। यहां के छात्र छात्राओं ने प्रतियोगिताओं में बाजी मारी। जिला पंचायत इंटर कॉलेज कस्ता में आयोजित प्रतियोगिता में क्षेत्र के 9 स्कूलों के बच्चों ने पसीना बहाया। मेजबान जिला पंचायत इंटर कॉलेज कस्ता के अलावा जिला पंचायत इंटर कॉलेज औरंगाबाद, राजा लोने सिंह इंटर कॉलेज मितौली, केदार सिंह मेमोरियल इंटर कॉलेज मितौली, आदर्श इंटर कॉलेज मितौली, शांतिनिकेतन स्कूल गाज़ीपुर, किसान इंटर कॉलेज नीमगांव, गवर्नमेंट सेकेंडरी हायर स्कूल ककरहा व राधे रमण सोना देवी इंटर कॉलेज कस्ता के प्रतिभागियों ने भाग लिया। गोला फेक सब जूनियर बालिका वर्ग में रूही राज, जूनियर बालिका वर्ग लंबी कूद में गीता, जूनियर बालक लंबी कूद ...