मुजफ्फर नगर, सितम्बर 19 -- बरला। बरला इंटर कॉलेज बरला के मैदान पर तहसील स्तरीय बालक वर्ग अंडर 14 तथा अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रधानाचार्य बरला इंटर कॉलेज बरला नरेंद्र कुमार तथा प्रधानाचार्य जय भारत इंटर कॉलेज छपार रविंद्र सैनी ने फीता काटकर किया। अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में आठ विद्यालयों की टीमों ने प्रतिभाग किया। पहले मैच में राजवंश विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में राजकीय इंटर कॉलेज को 39 रन से पराजित किया। राजवंश विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 77 रन बनाए जिसके जवाब में राजकीय इंटर कॉलेज की टीम 38 रन ही बना सकी। प्रतियोगिता के फाइनल मैच में जनता जनार्दन इंटर कॉलेज बसेड़ा ने बरला इंटर कॉलेज बरला की टीम को 10 रन से पराजित किया। प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर,राजवंश व...