लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 6 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। गोला में आयोजित तहसील स्तरीय दो दिवसीय माध्यमिक विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन कृषक समाज इंटर कॉलेज में रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ। प्रतियोगिता का संचालन कॉलेज के प्रधानाचार्य अनंत प्रकाश सरोज के संयोजन में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व सांसद रवि प्रकाश वर्मा ने खेल ध्वज फहराकर किया। इसके उपरांत उन्होंने मशाल प्रज्वलित की, जिसे लेकर गत वर्ष की चैंपियन खिलाड़ी सृष्टि वर्मा और अयान बेग ने मैदान का परिक्रमा दौड़ लगाई। विजेता खिलाड़ियों को प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष नरायन लाल वर्मा, उपमंत्री विनोद चंद्र मिश्र, उपप्रधानाचार्य लखपति भारती, पीआईसी के प्रधानाचार्य बावूराम, सागर गांधी विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. सौरभ दीक्षित, डॉ. रवीन्द्रनाथ वर्मा एवं डॉ. अनिल कुम...