फिरोजाबाद, फरवरी 3 -- फिरोजाबाद। तहसील स्तरीय एथलेटिक्स खेलों का आयोजन जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के निर्देशन में जेबी इण्टर कॉलेज राजा का ताल के खेल मैदान में हुआ। अंतर्राष्ट्रीय एथलीट अभिषेक यादव ने शुभारंभ करते हुए कहा कि अधिक मेहनत करें जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर नाम रोशन कर सकें। प्रतियोगिता की स्पर्धा अंडर 14 बालक वर्ग ट्रायथलॉन ए में कृष्णा यादव प्रथम , इशू कुमार द्वितीय , देव तृतीय रहे। अंडर 14 बालिका वर्ग ट्रायथलॉन ए वर्ग में प्रतिभा बाबू धनगर प्रथम रही। अंडर 14 बालक वर्ग बी में गुलशन कुमार प्रथम, दिनेश राजपूत द्वितीय, भूपेंद्र कुमार तृतीय, अंडर 14 बालिका वर्ग बी डिंपल बाबू धनगर प्रथम रहे। अंडर 14 बालक वर्ग सी में आदर्श यादव प्रथम , नूतन यादव द्वितीय , शिवम कुमार तृतीय रहे। अंडर 14 बालिका वर्ग सी में खुशी यादव प्रथम, भावना द्वितीय, दि...