मुरादाबाद, दिसम्बर 16 -- शहर के तहसील स्कूल, कांठ की पुलिया, मोहल्ला अंडे वालान और चौकी हसन खां क्षेत्र में मंगलवार को करीब आठ घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही। अचानक हुई इस कटौती से लोगों का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। सबसे ज्यादा दिक्कत पानी को लेकर सामने आई। कांठ की पुलिया निवासी काशिश वारसी ने बताया कि मंगलवार तड़के करीब तीन बजे अचानक बिजली चली गई थी। इसके बाद दोपहर 12 बजे के बाद ही आपूर्ति बहाल हो सकी। लंबे समय तक बिजली न होने के कारण घरों में लगे मोटर नहीं चल सके, जिससे पानी की किल्लत हो गई। अन्य लोगों का कहना है कि बिजली कटौती के दौरान उन्होंने कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन किया, लेकिन किसी का फोन नहीं उठा। एसडीओ ने बताया कि 33 केवी बॉक्स में फाल्ट आने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हुई थी। फाल्ट को ठीक कराकर क्षेत्र में दोपहर...