आगरा, जुलाई 3 -- तहसील में अधिवक्ता के चैंबर से लाखों की नकदी समेत अन्य सामान से भरे बैग की चोरी की घटना का खुलासा न होने पर अधिवक्ता गुरुवार को पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार से मिले। उन्होंने डीसीपी से मोबाइल पर वार्ता की और जांच एसओजी को देने के निर्देश दिए। बाद में अधिवक्ता डीसीपी सोनम कुमार से भी मिले और घटनाक्रम से अवगत कराया। डीसीपी ने घटना के जल्द खुलासे का आश्वासन दिया। 28 जून को तहसील सदर के अधिवक्ता इंद्रपाल सिंह के चैंबर से उनके गैंग चोरी की घटना का खुलासा न होने से अधिवक्ताओं में आक्रोश हैं। गुरुवार को अधिवक्ता पुलिस कमिश्नर से मिले और घटना की जानकारी दी। कहा कि तहसील परिसर की सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाए जाए। प्रतिनिधिमंडल में कृष्ण मुरारी दीक्षित, राम कुमार रावत, लाल बहादुर राजपूत, सुंदरपाल सिंह, श्याम सुन्दर शर्मा, सरोज यादव, ब...