अयोध्या, सितम्बर 14 -- अयोध्या,संवाददाता। शनिवार को जनपद के सभी थानों व कोतवाली मे थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। थाना समाधान दिवस के दौरान शिकायत कर्ताओं के द्वारा पेश की शिकायतों को समाधान प्रभारियों ने शिकायत के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए संबंधित विभाग को सौंप दिया। बीकापुर में तहसील से नियुक्त अधिकारी के बिना समाधान दिवस निपटा दिया गया । मिल्कीपुर सर्किल के तीनों थानों मे आयोजित समाधान दिवस मे कुल 19 शिकायत कर्ताओं ने अपनी शिकायतें प्रस्तुत की जिनमे से तीन शिकायत का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया। थाना इनायत नगर मे थानाध्यक्ष रतन कुमार शर्मा के अध्यक्षता मे आयोजित समाधान दिवस मे मीठे गांव निवासी मालती ने शिकायती पत्र देत हुए आरोप लगाया कि बैनामे की भूमि के सामने के रास्ते को विपक्षियों ने छप्पर रख कर अवरुद्ध कर दिया है जिससे...