मेरठ, नवम्बर 16 -- मवाना। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा और एडीएमई सत्य प्रकाश ने शनिवार को तहसील सभागार तहसील समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्याओं को सुना। एसएसपी ने थानाध्यक्षों से थाने पर आने वाले फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित 88 शिकायतें आईं, जिसमें से सात मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। तहसील समाधान दिवस पर अवैध कब्जे, बिजली, सड़क इत्यादि मामलों से संबंधित शिकायतें आईं। एसएसपी ने पुलिस संबंधी शिकायतें सुनी और थानाध्यक्षों को निर्देश दिए कि थाने पर समस्या लेकर आने वाले फरियादियों की समस्याओं का समय रहते समाधान किया जाए। एडीएमई सत्य प्रकाश ने राजस्व संबंधी समेत अन्य विभागों की आई शिकायतों को सुना और संबंधित विभागों के अधीनस्थ अधिकारियों को निस्तारण के लिए आवश्यक कार्रवाई के ...