बिजनौर, सितम्बर 20 -- नगीना। एसडीएम की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों ने समस्याओं को सुनकर उनका जल्द से जल्द निस्तारण किये जाने के दिशा निर्देश दिये। शनिवार को आयोजित होने वाले संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर एसडीएम नितिन कुमार और तहसीलदार अमरपाल सिंह बीडीओ ज्योति चौधरी ने पीड़ित लोगों की फरियाद सुनी। संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व, भूमि विवाद, राशन कार्ड, विद्युत विभाग आदि से संबंधित 32 शिकायतें मुख्य रूप से प्राप्त हुई। जिसमें से किसी भी शिकायत का मौके पर निस्तारण नहीं हो पाया। एसडीएम नितिन कुमार द्वारा समस्त अधिकारी कर्मचारीगण को निर्देशित किया गया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में आने वाली सभी शिकायतों का मौके पर जाकर निष्पक्ष जांच कर एवं समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। सम्पूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम नितिन ...