बिजनौर, नवम्बर 15 -- तहसील सभागार में एडीएम की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनका जल्द से जल्द निस्तारण किये जाने के दिशा निर्देश दिये गये। शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वान्या सिंह, एसडीएम नितिन कुमार ने पीड़ित लोगों की फरियाद सुनी। संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व, भूमि विवाद, राशन कार्ड, विद्युत विभाग आदि से संबंधित 15 शिकायतें मुख्य रूप से प्राप्त हुई। जिसमें से किसी भी शिकायत का मौके पर निस्तारण नहीं हो पाया। समाधान दिवस में एसडीएम नितिन कुमार के समक्ष ग्राम हुर्रनंगला के एक विकलांग दंपति ने पेश होकर अपने खेत के सामने विद्युत ट्रांसफार्मर लगाये जाने की शिकायत की। जिस पर एसडीएम ने एसडीओ विघुत रामकेश को तुरंत उचित कार्रवाई के लिये निर्देशित क...