हापुड़, जून 22 -- तहसील परिसर में शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में एसडीएम अंकित कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जनसमस्याएं सुनी गईं। इस मौके पर एएसपी विनीत भटनागर व सीओ वरूण मिश्रा भी मौजूद रहे। अधिकारियों के सामने कुल 20 शिकायतें आई, जिनमें से केवल चार शिकायतों का मौके पर निस्तारण हो सका। शिकायतों में अधिकांश मामले भूमि विवाद, रास्ता कब्जा, बिजली कनेक्शन, पट्टा निरस्तीकरण और राशन कार्ड से जुड़े रहे। कुछ मामलों में विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। वहीं, कुछ प्रकरणों को जांच के लिए संबंधित विभागों को सौंपा गया। एसडीएम ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि फरियादियों की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि पीडि़तों को बार-बार चक्कर न लगाने पड़ें। उन्होंने कहा कि लंबित मा...