मेरठ, नवम्बर 4 -- मवाना, संवाददाता। तहसील में सोमवार को आयोजित तहसील समाधान दिवस पर एडीएम सूर्यकांत त्रिपाठी ने आने वाले फरियादियों की समस्याओं को सुना। साथ ही संबंधित विभागों के अधीनस्थ अधिकारियों को निस्तारण के लिए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। इस दौरान 54 शिकायतों में 6 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। तहसील समाधान दिवस का आयोजन शनिवार का परीक्षा के चलते सोमवार को किया गया। इस मौके पर सड़क, खंडजा, नाली चकरोड, अवैध कब्जे, बिजली, पानी आदि समस्याओं से संबंधित शिकायतें आईं। एसडीएम संतोष कुमार, सीओ पंकज लवानिया ने भी समस्याएं सुनी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...