एटा, नवम्बर 30 -- एसडीएम जगमोहन गुप्ता ने रविवार को तहसील सभागार में एसआईआर कार्यक्रम की समीक्षा बैठक की। बैठक में बताया कि अब तक 80 प्रतिशत तक कार्य पूरा हो चुका है। समीक्षा के दौरान यह सामने आया कि कुछ मतदाता अपनी व्यावसायिक व्यस्तताओं के कारण एसआईआर फॉर्म भरने और जमा करने में देरी कर रहे हैं। इस स्थिति को देखते हुए एसडीएम ने सभी पात्र व्यक्तियों से अपील की है कि वे निर्वाचन कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए जल्द से जल्द अपने एसआईआर फॉर्म भरकर जमा करें। एसडीएम ने इस बात पर जोर दिया है कि एसआईआर प्रक्रिया लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने का आधार है। प्रत्येक पात्र व्यक्ति के लिए समय पर फॉर्म भरना अनिवार्य है उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि फॉर्म भरने में आने वाली समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाए। अधिकारियों को...