जौनपुर, मार्च 1 -- मछलीशहर। तहसील सभागार में शुक्रवार को नवनियुक्त तहसीलदार बलवंत कुमार उपाध्याय के कार्यभार ग्रहण करने के बाद परिचय समारोह का आयोजन हुआ। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि वादकारियों की त्वरित न्याय मिले। यह तभी संभव है जब अधिवक्ताओं का न्यायिक प्रक्रिया में सहयोग मिले। क्योंकि बार और बेंच का मात्र एक उद्देश्य है कि वादकारियों का हित हो। उन्होंने कहा कि बार-बेंच में हमेशा सामंजस्य एवं सहयोग बना रहेगा तो न्यायिक प्रक्रिया में किसी प्रकार का अवरोध उत्पन्न नहीं होगा। वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश चंद्र सिन्हा ने बार की परम्परा से अवगत कराया और सहयोग के लिए आश्वस्त किया। वरिष्ठ अधिवक्ता केदार नाथ यादव ने नव नियुक्त तहसीलदार का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष हुबेदार पटेल एवं संचालन महामंत्री नंदलाल ने किया। ...