गोरखपुर, दिसम्बर 5 -- गोरखपुर। पिपराइच थाना क्षेत्र के मठिहनिया ग्राम प्रधान शैलेश सिंह की स्प्लेंडर प्लस बाइक तहसील सदर से चोरी हो गई थी। शैलेश सिंह ने बताया कि वह तहसील के काम से आए थे और परिषद में तहसीलदार के कमरे के बगल में बाइक खड़ी करके काम निपटाने चले गए थे। कुछ देर बाद लौटने पर उन्होंने देखा कि उनकी बाइक वहां से गायब थी। बाइक उनकी बहन सुनीता देवी, ग्राम रक्षावापार, पोस्ट कुसमी बाजार, जिला गोरखपुर के नाम से रजिस्टर्ड है। इस मामले में कलेक्ट्रेट चौकी इंचार्ज राजेश यादव ने बताया कि पुलिस द्वारा जांच शुरू कर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज में चेहरे स्पष्ट नहीं दिखाई दे रहे हैं, लेकिन पुलिस पूरे प्रयास के साथ बाइक के चोर तक पहुँचने की कोशिश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...