आगरा, जून 12 -- तहसील सदर में सीवर लाइन को मेन लाइन से जोड़ने के दौरान गुरुवार को हंगामा हो गया। अधिवक्ताओं का आरोप है कि तहसील की पाइप लाइन नीची और बाहर की ऊंची कर दी है। जिससे जलभराव की समस्या से निजात की जगह पानी बैक मारेगा। जिससे दिक्कत बढ़ जाएगी। उन्होंने काम रुकवा दिया। सदर तहसील बार एसोसिएशन के पत्र पर नगर निगम ने पांच लाख रुपये से अधिक की लागत से तहसील में सीवर लाइन डलवायी थी। जिससे बरसात में जलभराव न हो और पानी निकासी हो सके। गुरुवार को सीवर लाइन को मेन लाइन से जोड़ने का कार्य चल रहा था। उसी दौरान वहां पहुंचे सदर तहसील बार एसोसिएशन के महासचिव अरविंद कुमार दुबे ने देखा कि तहसील से जो सीवर लाइन जोड़ी जा रही थी उसका फ्लो नीचा था, बाहर रोड पर जो चैंबर में सीवर गिरना था। वहां पर फ्लो ऊंचा कर दिया गया है। इससे हंगामा हो गया और काम रुकव...