आगरा, नवम्बर 6 -- तहसील सदर के 17 लेखपालों के कार्यक्षेत्र में एसडीएम सदर सचिन राजपूत के निर्देश पर तहसीलदार सदर देवेंद्र प्रताप ने फेरबदल किया है। इसमें कई लेखपालों से अतिरिक्त प्रभार वापस लिया गया है तथा कुछ प्रशिक्षु लेखपालों को ट्रेनिंग वापसी के बाद नवीन तैनाती दी गई है। इसमें मलपुरा, बाईंपुर मुस्तकिल, भोगीपुरा, जगनपुर, पथौली, अकबरपुर, सिकन्दरपुर मुस्तकिल, सिकंदरा बहिस्ताबाद, कलवारी, चक चाहरम, इटौरा, बसई मुस्तकिल, अकोला, सदरवन, गामरी, लड़ामदा, मिढ़ाकुर के लेखपालों को बदला गया है। एक लेखपाल को अतिरिक्त गैलाना मुस्तकिल का प्रभार दिया गया है। पूर्व में भी कई लेखपालों के कार्यक्षेत्र में बदलाव हुआ था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...