बलरामपुर, जून 2 -- सौंपा ज्ञापन तुलसीपुर, संवाददाता। बार एसोसिएशन तुलसीपुर महामंत्री लाल बिहारी वर्मा के अगुवाई में तहसील विभाजन को लेकर राज्यपाल को संबोधित चार सूत्री ज्ञापन उप जिलाधिकारी अभय सिंह को सौंपा गया है। इसको लेकर अधिवक्ताओं का धरना प्रदर्शन जारी है। महामंत्री लाल बिहारी वर्मा ने बताया कि तहसील तुलसीपुर का विभाजन रोकने को लेकर वकीलों की ओर से यह कदम उठाया गया है। उन्होंने मांग किया है कि मानक को देखते हुए तथा मुख्यालय की दूरी को ध्यान में रखते हुए तुलसीपुर तहसील का विभाजन न करके तत्काल प्रभाव से नया तहसील पचपेड़वा में करने की व्यवस्था को निरस्त किए जाएं। तहसील में कर्मचारी के रिक्त पदों की पूर्ति तत्काल की जाए। मैदानी क्षेत्र में 100 से 120 हल्का लेखपालों की नियुक्त की जाए। साथ ही नए तहसील पचपेड़वा का सृजन तत्काल निरस्त किए जाने ...