शामली, फरवरी 16 -- कैराना। तहसील में 10 और 20 रुपये के मैनुअल स्टांप पेपर की किल्लत होने से विक्रेताओं के सामने परेशानी खड़ी हो गई है। विक्रेताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। शनिवार को स्टांप विक्रेता मो. प्रवेज के नेतृत्व में विक्रेताओं द्वारा तहसील में एसडीएम को ज्ञापन पत्र सौंपा गया। उन्होंने बताया कि तहसील में अधिकतर 10 और 20 रुपये के मैनुअल स्टांप पेपर की बिक्री होती है। कई माह से 10 रुपये के स्टांप पेपर नहीं आ रहे हैं। उनके द्वारा 20 रुपये के स्टांप पेपर से कार्य किया जा रहा था। लेकिन, ये स्टांप पेपर भी खत्म हो गए हैं। ऐसी दशा में स्टांप पेपर विक्रेताओं के सामने भारी परेशानी खड़ी हो गई है। उन्होंने समस्या का समाधान कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...