काशीपुर, मई 13 -- काशीपुर। एसडीएम ने तहसील काशीपुर में स्थानांतरित होकर आये चार राजस्व उपनिरीक्षकों को कार्यक्षेत्र बांट दिये हैं। मंगलवार को एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने आदेश जारी कर धीरेंद्र तनवार को महेशपुरा, रवीश मोहन को खोखराताल, आशीष चौहान को बसई तथा हुमा कुरैशी को ढकिया कला क्षेत्र आवंटित किया गया है। वहीं गौरव कुमार को दभौरा के साथ पैगा का अतिरिक्त चार्ज दिया है। वहीं अमित कुमार को गढ़ीनेगी से मानपुर क्षेत्र दिया है। वह प्रतापपुर का भी अतिरिक्त चार्ज देखेंगे। जबकि रोहित कुमार शर्मा को ढकिया कला से गोपीपुरा क्षेत्र दिया गया है। वह शिवलालपुर डल्लू का भी अतिरिक्त चार्ज देखेंगे। बंगाल सिंह को कुंडा के साथ गढ़ीनेगी का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। एसडीएम ने कहा कि आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...