पीलीभीत, अगस्त 11 -- पूरनपुर, संवाददाता। बिहार में वोटर लिस्ट से लोगों का नाम काटने के विरोध में भाकपा माले ने शहर में जुलूस निकाला। इसके बाद तहसील में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय आह्वान पर सोमवार को तहसील मे भाकपा माले कार्यकर्त्ताओं ने प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शन में शामिल लोगों को सम्बोधित करते हुए भाकपा माले जिला प्रभारी अफरोज आलम ने कहा देश मे फर्जी मतदाताओं का एक तरफ रोज खुलासा हो रहा है। वहीं दूसरी तरफ बिहार मे एसआईआर के माध्यम से 65 लाख लोगों का वोट काट दिया गया है। वोटबंदी और वोटर्स लिस्ट मे हो रही धांधली के आरोप लगाए। वोट का अधिकार संविधान द्वारा मिला मौलिक अधिकार है। इसके बाद राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को दिया गया। इसमें मांग की गई ...