मुरादाबाद, फरवरी 14 -- शुक्रवार को तहसील कांठ में खतौनियों के अंश निर्धारण, बलदियत, नाम आदि में त्रुटियों का निस्तारण करने के लिए शिविर लगाया गया। लेखपाल राजस्व निरीक्षकों और किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए आयोजित शिविर की मॉनिटरिंग एसडीएम ने की। शुक्रवार को एसडीएम संत दास पवार के निर्देश पर तहसील कांठ में सभागार परिसर में खतौनियों के नाम, वल्दियत आदि की त्रुटियों को दुरुस्त करने के लिए राजस्व निरीक्षक एवं लेखपालों ने किसानों की समस्याएं सुनी गईं और उनका निस्तारण किया गया। एसडीएम कांठ ने किसानों की खतौनियों में त्रुटियों के निस्तारण के संबंध में लेखपाल, राजस्व निरीक्षकों को निर्देश दिए कि कैंप में किसानों की खतौनी से संबंधित त्रुटियों की समस्याओं को सुनकर उनकी समस्याओं का मौके पर ही समाधान करें। इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी च...