सहारनपुर, जून 26 -- देवबंद तहसील प्रशासन द्वारा प्राइवेट वाहन का भुगतान न करने के चलते सपा से विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे कार्तिक राणा अपने साथ आए कार्यकर्ताओं के साथ तहसील परिसर में ही धरने पर बैठ गए। हालांकि इस दौरान एक कंपनी के अधिकारी ने वहां पहुंच गाड़ी का भुगतान किया, जिसके बाद ही वह धरने से उठे। देवबंद तहसील क्षेत्र के गांव जखवाला निवासी राकेश राणा की गाड़ी तहसील प्रशासन के पास उपयोग में थी। जिसका किराया एक कंपनी द्वारा वहन किया जा रहा था। पिछले कुछ समय से गाड़ी का भुगतान नहीं होने से राकेश राणा बुधवार को पूर्व राज्यमंत्री स्व. राजेंद्र राणा के पुत्र कार्तिक राणा के साथ तहसील पहुंचे। इस दौरान तहसीलदार के अंसतोष जनक उत्तर से नाराज होकर वह वहीं धरने पर बैठ गए। जिससे स्थिति असहज हो गई। लेकिन कुछ ही देर बाद एक प्राइवेट कंपनी के अधिका...