मुरादाबाद, मार्च 12 -- होली के त्योहार पर राजस्व विभाग के अधिकारी- कर्मचारियों और अधिवक्ताओं ने मिलकर होली मनाई। इस बीच प्यार और एकता का भी संकल्प लिया। हिंदू मुस्लिम सभी अधिवक्ताओं ने एक दूसरे को रंग -गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। एसडीएम बिलारी ने सभी को प्यार से होली कर पर्व मनाने का संदेश दिया। बुधवार को एसडीएम विनय कुमार सिंह, तहसीलदार सुदीप तिवारी ने होली पर्व के मौके पर तहसील सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान होली का मुख्य पकवान गुझिया और अनेकों पकवान आदि भी खिलाए। एसडीएम विनय कुमार सिंह ने सभी को होली की शुभकामनाएं दी, कहा कि होली का पर्व हम सभी को आपस में मिलजुल कर मानना चाहिए। इस बार होली और माहे रमजान भी है, हम सभी को एक दूसरे को प्यार मोहब्बत से त्योहार को संपन्न करना है। सभी ने एक दूसरे के रंग गुलाल लगाया और हो...